आशारोड़ी चेकपोस्ट पर मंगलवार को भी प्रवासियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई
देहरादून। बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों पर कड़ी नजर है। मंगलवार को भी आशारोड़ी चेकपोस्ट पर प्रवासियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। रेड जोन से आने वालों के कोरोना जांच के लिए सैंपल भी लिए गए।होम कोरंटाइन की सलाह देने के साथ ही संबंधित व्यक्तियों के थाना पुलिस को भी निगरानी के लिए सूचित किया जा रहा है। आशारोड़ी में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात है। यहां दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, यूपी, रुड़की से आने वाले वाहनों को रोका जा रहा है।पास चेक करने के बाद डिटेल दर्ज की जा रही है। थर्मल स्क्रीनिंग और संवेदनशील क्षेत्रों से आने वाले लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल भी लिए जा रहे हैं। सीओ सदर अरुण कुमार ने बताया कि जो बाहर से आ रहे हैं, उनको होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी जा रही है।मेडिकल टीम की ओर से स्टिकर दिया है, जिसे वह अपने घर के बाहर चिपकाएंगे। इसके साथ ही जिन क्षेत्रों में लोग जा रहे हैं, वहां की थाना पुलिस को भी सूचित किया जा रहा है, ताकि उनकी निगरानी की जा सके। यदि कोई कोरंटाइन के नियमों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यहां से बीमारी लेकर जाओगे क्या?
आशारोड़ी चेक पोस्ट पर सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा है। पुलिस को इसके लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। बार-बार माइक से दूरी बनाने के लिए कहा जा रहा है। लोगों को सचेत किया जा रहा है कि यहां पर सभी प्रांतों से लोग आ रहे हैं, कोई भी संक्रमित हो सकता है, इसलिए ऐसा ना हो यहीं से बीमारी साथ में चले जाए, इसलिए दूरी बनाकर खड़े रहो।
जांच के लिए करना पड़ रहा इंतजार
चेकपोस्ट पर बड़ी संख्या में बाहर से लोग आ रहे हैं। सभी को जांच के लिए इंताजर करना पड़ रहा है। यहां पहले जानकारी दर्ज करवाई जा रही है। इसके बाद थर्मल स्क्रीनिंग हो रही है। संवेदनशील जगहों से आने वाले लोगों के सैंपल भी दिए जा रहे हैं।