ऑफिस में प्रवेश करने पर हर बार कर्मचारियों की थर्मल स्कैनिंग अनिवार्य होगी : दिल्ली सरकार
नई दिल्ली । लॉकडाउन के चौथे चरण को लेकर दिल्ली की जनता से मिले सुझाव दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार को भेज दिए हैं। 18 मई से शुरू होने वाले लॉकडाउन-4.0 में दिल्ली में रियायतें मिलने की उम्मीद है। निजी ऑफिसों में 33 प्रतिशत के स्थान पर 50 प्रतिशत कर्मचारियों को बुलाने पर छूट मिल सकती है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सभी निजी ऑफिसों में 50 प्रतिशत स्टाफ को बुलाने की छूट मांगी है। साथ ही सभी ऑफिसों में सैनिटाइजर और मास्क अनिवार्य किए जाने की भी मांग दिल्ली सरकार ने की है।लॉकडाउन के चौथे चरण में दिल्ली में सभी निजी ऑफिसों को सप्ताह में एक बार पूरी तरह से सैनेटाइज करना अनिवार्य होगा। ऑफिसों में आने वाले सभी कर्मचारियों की रोजाना प्रवेश करते वक्त थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। दिन में एक से अधिक बार ऑफिस में प्रवेश करने पर हर बार कर्मचारियों की थर्मल स्कैनिंग अनिवार्य होगी। कार्यालयों में काम करते वक्त भी सभी कर्मचारियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। लॉकडाउन के चौथे चरण में दिल्ली सरकार की ओर से इस बाबत अधिसूचना भी जारी की जाएगी।