कोविड को लेकर अलर्ट के बाद होटलों की बुकिंग में आई कमी

नैनीताल, । कोविड को लेकर सरकारी सिस्टम के अलर्ट जारी करने के बाद नैनीताल में होटलों की एडवांस बुकिंग में एकाएक कमी आ गई है। नगर में सैलानियों की आने वाली भीड़ को लेकर होटलों ने मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग शुरू कर दिया है। साथ ही एहतियात के तौर पर शारीरिक दूरी का पालन भी शुरू कर दिया है। कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। होटल व रेस्टोरेंट ने हमेशा ही कोविड गाइडलाइन का अनुपालन किया है। लेकिन  कोविड को लेकर अलर्ट जारी होने के बाद होटलों की एडवांस बुकिंग में अचानक कमी आने लगी है।
जबकि नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन क्रिसमस व नव वर्ष पर नगर को विद्युत लड़ियों से सजा रहा है। मालरोड पर म्यूजिक का खास इंतजाम करने जा रहा है। क्रिसमस से नगर विद्युत लड़ियों से जगमगाने लगेगा। साथ ही लाउडस्पीकर के जरिए संगीत के सुरों से नगर का वातावरण संगीतमय हो जाएगा। इस दौरान लाउडस्पीकर के जरिए सैलानियों समेत स्थानीय लोगों को जागरूक किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *