सभ्य समाज में तीन तलाक को कोई जगह नहीं: सीएम त्रिवेंद्र रावत
देहरादून : तीन तलाक मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज के दौर में सभ्य समाज में इस तरह की प्रथाओं की कोई जगह नहीं है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत किया।
सीएम ने ट्वीट किया कि यह मुस्लिम बहनों के अधिकारों व सम्मान की लड़ाई थी। इस फैसले से उन्हें हक मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में इस तरह की प्रथाओं को कोई जगह नहीं है।
मुख्यमंत्री ने यह भी ट्वीट किया कि इस मुद्दे पर उत्तराखंड में काशीपुर की सहारा बानों की पहल कारगार साबित हुई। उन्होंने एक महिला समाज के लिए बड़ी जीत हासिल की। इसके लिए वह बधाई की पात्र हैं।
वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने भी सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि तीन तलाक मसले से निजात दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल किले से दिलाए गए विश्वास की यह जीत है।
एससी के आदेश का स्वागत
भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंथन कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि दुनिया की महिलाओं को एक जैसा अधिकार मिलना चाहिए। इस मामले में किसी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए। तीन तलाक पर पर सुप्रिम कोर्ट के आदेश का हम जी भरकर स्वागत करते हैं।