राज्य के विकास में राज्य सरकार व मुख्यमंत्री का कोई योगदान नहींः रविंद्र सिंह आनंद
देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने मुख्यमंत्री त्रिवंेद्र सिंह रावत पर आरोप लगाया है कि अपनी पांच साल की नाकामी को छुपाने के लिए वे अब केद्र सरकार की शरण ले रहे है, उनकी योजनाओं का बखान का वाहवाही लूटने की कोशिश कर रहे है।
श्री आनंद ने कहा कि बीते पांच साल में राज्य में विकास के नाम पर केवल जनता को बरगलाने का काम किया गया है। अभी तक जिन योजनओं पर कार्य हुआ है और जो आगे प्रस्तावित है वे सभी केंद्र सरकार की योजनाएं है जिनका बखान इन दिनों मुख्यमंत्री करते नजर आ रहे है। रविंद्र आनंद ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने पिछले पांच साल में कुछ नहीं किया जिसको ले कर वे अगामी चुनाव में जनता के बीच जा सकें, अपनी उसी नाकामी को छुपाने के लिए अब वे केंद्र सरकार की योजनओं का बखान कर रहे है और उनकी सभी योजनओं को लपकने का काम कर रहे है। हाल ही में जिन योजनओं को प्रदेश के लिए स्वीकृति दी गई है वे सभी केंद्र से ही संचालित होती है उनके लिए धनराशि भी केंद्र से ही दी जाती है। चाहे वह राष्ट्रीय राजमार्ग हो, रेल मार्ग हो या आॅल वैदर रोड से संबंधित हों सभी केंद्र की योजनाएं है। यहां पर सवाल यह उठता है कि मुख्यमंत्री जी अपनी नाकामी को छुपाने के लिए ऐसा क्यों कर रहे है और जनता को मूर्ख बनाने का काम कर रहे है।