ट्रेन में चोरी करने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, 60 लाख के जेवर भी बरामद
नई दिल्ली: लंबी दूरी की रेलगाड़ियों में चोरी करने वाले गिरोह के एक कथित सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि उसके पास से लगभग 60 लाख रूपये मूल्य के चोरी के जेवर मिले हैं. डीसीपी (रेलवे) परवेज अहमद ने बताया कि आरोपी को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से आला हजरत एक्सप्रेस के एक यात्री के पास से चोरी करने के मामले में पकड़ा गया.
राजेंद्र (35) को नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे पुलिस के संयुक्त दल ने पकड़ा.