तेरापंथ के युवा कर रहे है जप तप महायज्ञ का अखण्ड जाप : तेयुप चलथान

देहरादून। सर्वांगीण विकास का लक्ष्य रखने वाली संस्था अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद नेपाल के साथ साथ पूरे देश की ३५० परिषदो मे ५ दिनों तक जप तप महायज्ञ के माध्यम से अखंड जाप का आयोजन करवा रही है। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद चलथान ने जप तप महायज्ञ का कार्यक्रम आयोजित किया। दिनाँक १४/०९/२०२१ को ०५रू०० बजे कुल २४ युवा साथी जप के क्रम में जुड़ें। इस महायज्ञ का उद्देश्य १८ सितम्बर २०२१ को तेरापंथ धर्मसंघ के आध्यप्रवर्तक महामना भिक्षु स्वामी के चारमोत्सव के उपलक्ष्य में अपनी अभ्यर्थना समर्पित करना है, साथ ही अभातेयुप अपना ५८वां स्थापना दिवस भी १७ सितम्बर २०२१ को मनाने जा रही है।तेयुप चलथान के अध्यक्ष श्री ज्ञान दुगड़ ने बताया कि इस बार पूरे भारत के साथ साथ नेपाल में १४ सितंबर से १८ सितंबर तक अखण्ड रूप से इस जप तप महायज्ञ के माध्यम से अखण्ड जाप का आयोजन किया जा रहा है। मंत्री दिपक खाब्या ने बताया कि इस बार ये अखण्ड जाप कम से कम १३ आध्यात्मिक अर्हता प्राप्त युवकों को साथ मे जोड़कर किया जा रहा है। अभातेयुप के निर्देशानुसार इस महायज्ञ में युवा साथी जोड़े गए जिन्होंने उपवास या सफेद वस्तु का आहार किया हो या रात्रि भोजन का त्याग किया हो या फिर १३ द्रव्यों की सीमा रखी हो। ये सारी जानकारी परिषद मीडिया प्रभारी विकेश दक ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *