मंदिर निर्माण का रास्ता साफ होगा : आलोक
नयी दिल्ली। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने उम्मीद जतायी है कि इस वर्ष के अंत तक सभी बाधाओं को दूर करते हुए कानून एवं
संविधान सम्मत तरीके से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो सकता है। विश्व हिन्दू परिषद के कार्याध्यक्ष ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि उच्चतम न्यायालय अयोध्या मामले की सुनवाई रोजाना
आधार पर करेगा। अगर ऐसा होता है तब इस मुद्दे पर सितंबर तक फैसला आ सकता है। ऐसा मुझे विश्वास है और यह बात मैं परिस्थितिजन्य मूल्यांकन के
आधार पर कह रहा हूं।’’ विहिप नेता ने कहा कि छह जुलाई से राम मंदिर बाबरी मस्जिद मामले की सुनाई शुरू हो जायेगी और हो सकता है कि जुलाई के अंत तक स्थिति कुछ स्पष्ट हो जाए। आलोक कुमार ने कहा कि अगर किसी कारण से सुनवाई आगे नहीं बढ़ती है तब विश्व हिन्दू परिषद वापस संतों एवं संत समाज के पास जायेगी और उनसे मार्गदर्शन प्राप्त करके आगे की कार्रवाई करेगी। साल के अंत तक राम मंदिर का निर्माण शुरू होने के बारे में आशान्वित होने का कारण पूछे जाने पर विहिप के कार्याध्यक्ष ने कहा, ‘‘मैं यह मानता हूं कि कानून के अनुरूप सभी चीजें हमारे पक्ष में है, इसलिये कह रहा हूं कि उच्चतम न्यायालय इस मामले की रोजाना सुनवाई करे।’’