स्वयं सेवक (प्रांतीय रक्षक दल) के जवानों ने मांगा सरकार से सेवानिवृत्त होने पर प्रमाण पत्र
हरीश पान्डेय टीम इंडिया वार्ता/ अल्मोड़ा। शासन प्रशासन में अपनी 60 वर्ष की आयु तक सेवा दे चुके स्वयं सेवक पीआरडी के जवानों ने जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को ज्ञापन भेज कर अपनी सेवानिवृत्ति होने का प्रमाण पत्र के साथ सेवानिवृत्त वह अन्य फंडिंग की मांग की है। पीआरडी के धौलादेवी ब्लाक कमांडर उदय सिंह डसीला ने बताया कि उनके द्वारा स्वयं सेवक प्रांतीय रक्षक दल के माध्यम से शासन प्रशासन को 36 वर्ष की सेवा दी गई। किन्तु उनकी 60 वर्ष की अवधि में प्रवेश करते ही उन्हें ड्यूटी से बाहर कर दिया गया,तथा 36 वर्षों के सेवाकाल की कोइ भी सरकारी फंडिंग का लाभ भी नहीं दिया तथा सेवानिवृत्त होने का कोई प्रमाण पत्र भी पीआरडी जवानों को नहीं दिया जाता है। जबकि प्रदेश में कुम्भ मेला ड्यूटी वह चुनाव ड्यूटियां में अर्धसैनिक बलों की भांति पीआरडी जवान भी अपनी ड्यूटी भलीभांति निभाते आए हैं।ज्ञापन के प्रतिउत्तर में युवा कल्याण विभाग के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया बजट की कमी के कारण 60 वर्ष की सीमा के बाद ड्यूटी नहीं देना बाध्यता है तथा सेवानिवृत्त होने का प्रमाण पत्र देने का शासन द्वारा कोई लिखित आदेश नहीं है।