जारी है कोरोना से राहत का दौर, 88 दिनों बाद 53 हजार नए केस, 24 घंटे में गई 1422 मरीजों की जान
नई दिल्ली । भारत में कोरोना की रफ्तार लगातार धीमी पड़ रही है। बीते 24 घंटों में देश के अंदर संक्रमण के कुल 53 हजार 256 नए मामले आए हैं। 88 दिनों बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब कोरोना के इतने कम नए केस दर्ज किए गए हों। बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 78 हजार 190 मरीज ठीक हुए हैं। लगातार 39वें दिन ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए मामलों से ज्यादा है। वहीं, अब कोरोना के सक्रिय मामले भी घटकर 7 लाख 2 हजार 887 पर आ गए हैं। देश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर 96.36 फीसदी हो गई है। दैनिक संक्रमण दर भी 3.83 फीसदी तक पहुंच गई है। यह लगातार 14 दिनों से 5 फीसदी से नीचे है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी अब 3.32 फीसदी है।आईसीएमआर के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13 लाख 88 हजार 699 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 39,24,07,782 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।