कोविड़ 19 कोरोना के 376 नए मरीज, 07 मरीजों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 1162 पहुंची
देहरादून। राज्य में सोमवार को कोरोना के 376 नए मरीज मिले और सात संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 71632 जबकि मरने वालों का आंकड़ा 1162 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार सोमवार को अल्मोड़ा में 11, बागेश्वर में चार, चमोली में 24, चम्पावत में 18, देहरादून में 133, हरिद्वार में 49, नैनीताल में 47, पौड़ी में 26, पिथौरागढ़ में 23, रुद्रप्रयाग में पांच, टिहरी में 12, यूएस नगर में 12 और उत्तरकाशी जिले में भी 12 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।सोमवार को हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती पांच, महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती एक जबकि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई। सोमवार को 428 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।जिससे ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 65530 हो गई है। 4298 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। राज्य से कुल 13176 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जबकि 11 हजार के करीब सैंपलों की रिपोर्ट आई। 17 हजार से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 91.48 प्रतिशत जबकि संक्रमण दर 5.70 प्रतिशत चल रही है। विभाग संक्रमितों के संपर्क में आए संदिग्धों की पहचान करने में जुटा है ताकि वायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।