घनसाली नगरपंचायत का सात करोड़ आठ लाख का बजट अनुमोदित
टिहरी, । नगर पंचायत घनसाली की बोर्ड बैठक नपं अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए सात करोड़ आठ लाख के बजट को अनुमोदित किया गया।नगर पंचायत अध्यक्ष शंकर पाल सजवाण ने सदस्यों को अवगत कराते हुए बताया कि वर्तमान में ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा किये जा रहे नपं कार्यालय का निर्माण कार्य प्रगति पर है। साथ ही घनसाली में नगर पंचायत की ओर से पार्किंग निर्माण का कार्य भी शीघ्र शुरू किया जाएगा। साथ ही घनसाली बाजार में जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए बस अड्डे के निर्माण भी तेजी से किया जा रहा है। कहा कि यात्रा सीजन शुरू होने वाला है और नगर पंचायत द्वारा यात्रियों के लिए शौचालय तथा पेयजल आदि की व्यवस्था चुस्त दुरस्त कर दी गई है। बैठक में सदस्यों ने नगर पंचायत की आय में वृद्धि करने के लिये नगर पंचायत क्षेत्र में हाउस टैक्स लगाने, खाली और बंजर पड़ी भूमि पर दुकानों का निर्माण करने का भी प्रस्ताव भी पारित किया गया। अधिशासी अधिकारी हरेंद्र सिंह ने पिछली बैठक में पारित प्रस्तावों पर हुई कार्यवाही को लेकर बोर्ड सदस्यों को अवगत करवाया। बैठक में ज्याति पैन्यूली,यशपाल सिंह, शूरवीर सिंह रावत,गंगा सिंह पंवार,सुरजीत सिंह,रीमा देवी,सरिता कंसवाल आदि उपस्थित थे।