हमलावर हुए तेजस्वी, कहा- 15 साल में कोई विकास नहीं हुआ, उल्टे 60 घोटाले हो गए
सुपौल सहरसा मधेपुरा। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कहा कि पिछले 15 साल में बिहार में कोई विकास नहीं हुआ, उल्टे 60 से अधिक घोटाले हो गए। अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो कैबिनेट की पहली बैठक में दस लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। पढ़ाई, दवाई, कमाई और सिंचाई हमारी प्राथमिकता में शामिल होगा। बिहार में कल-कारखाने भी लगाए जाएंगे। वे सुपौल के त्रिवेणीगंज, सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर और मधेपुरा के मधेपुरा, बिहागंज, कुमारखंड और आलमनगर में राजद प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।तेजस्वी ने कहा कि आज बिहार से पलायन हो रहा है। शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चौपट कर दिया गया है। स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हो गई हैं। अगर पांच साल और नीतीश कुमार को दिए गए तो पूरे बिहार का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। उन्होंने कहा कि 15 वर्षों में रोजगार, पलायन रोकने, बाढ़ से बचाव के लिए कोई काम नहीं किया गया। तेजस्वी ने केंद्र की मोदी सरकार के साथ नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार के किसी भी सरकारी कार्यालय में बिना घूस दिए कोई काम नहीं होता। अपने वादों को दोहराते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि कृषि ऋण माफ करेंगे और बिजली दर कम करेंगे। राजद नेता ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, टोला सेवक, जीविका दीदी, आशा और विकास मित्र का मानदेय दोगुना कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार जाति- धर्म से ऊपर उठकर रोजगार, सिंचाई, कमाई की बात होगी। सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर एक हजार कर देंगे।