मीणा के नेतृत्व में मुसाफिरों द्वारा अल्मोड़ा पुलिस की भूरी-भूरी प्रसंशा की जा रही

देहरादून। आज थाना लमगड़ा में नियुक्त ’का० आशिक अली’ थाना लमगड़ा द्वारा अपनी ड्यूटी के साथ ही स्थानीय लोगों को सामाजिक दूरी का पालन कराने के साथ ड्यूटीरत कर्मियों एवं श्रमिकों को निजी व्यय से फलों का वितरण किया जा रहा है। ’सचिन बोरा ग्राम जोशीधुरा निवासी- लमगड़ा द्वारा’ अपनी ग्राम सभा जोशीधुरा, लमगड़ा के ग्रामवासियों को निजी व्यय से ५०० मास्क एवं डिटॉल साबुन वितरित कर संक्रमण से बचाने की महत्वपूर्ण भूमिका निभायी गयी है। दोनों योद्वाओं को ’आज का कारोना वॉरियर्स चुना गया।’ प्रहलाद नारायण मीणा ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा ऐसे आम नागरिक एवं पुलिस कर्मी जो लॉक डाउन के दौरान लगातार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए कोरोना योद्धाओं के रूप में कार्य कर रहे हैं प्रतिदिन ’कोरोना वॉरियर्स ऑफ द डे’ से सम्मानित किया जा रहा है। उत्तराखण्ड प्रवासियों के बढते आवागमन व लॉकडाउन के चलते अल्मोड़ा क्षेत्र में भी अनुमति प्राप्त वाहन का आवागमन जारी है। कर्तव्य पालन में लगे ’समस्त पुलिस बल को हर जरूरमन्दों की मदद किये जाने हेतु एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा दी जा रही प्रेरणा से फलस्वरूप’ थाना चौखुटिया के मासी क्षेत्र में ’आजीविका सहकारिता समिति के सहयोग से’ चौकी प्रभारी सुनील धानिक एवं अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा लंच पैकेट तैयार किये जा रहे हैं। लॉक डाउन के चलते होटल-ढाबों के न खुलने के कारण राहगीरों को रास्ते में समस्या न हो इस उद्देश्य से मासी पुलिस द्वारा ’निःस्वार्थ भाव से आने-जाने वाले राहगीरों के लिए लंच पैकेट पैक करवाने से लेकर मासी रोड से गुजरने वालों को बॅटवाने में पूर्ण सहयोग’ किया जा रहा है, स्थानीय लोगों एवं आने-जाने वाले मुसाफिरों द्वारा अल्मोड़ा पुलिस की भूरी-भूरी प्रसंशा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *