खजान दास को बताई पीड़ा
देहरादून,। भारतीय जनता पार्टी की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की महानगर संयोजिका मधु जैन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राजपुर विधायक खजान दास से मुलाकात कर हकीकत राय नगर डांडीपुर मोहल्ले में राजकीय प्राथमिक विद्यालय की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने विधायक को बताया कि स्कूल की हालात काफी खराब है। जिस कारण खासकर बारिश के समय में इस विद्यालय में आने वाले छात्रों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बारिश में स्कूल में पानी भर जाता है और कीचड़ हो जाता है। स्कूल के पीछे से बहता हुआ सीवर आ रहा है जो कि गेट पर इकट्ठा हो जाता है। इससे बच्चों व शिक्षकों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। विधायक खजान दास ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के इस अभियान के तहत स्कूल को हरसंभव सहायता देने और समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने स्कूल के लिए 3 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की। भविष्य में भी स्कूल को हर समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया। कार्यकर्ताओं ने इसके लिए विधायक खजान दास को धन्यवाद ज्ञापित किया। भारतीय जनता महानगर के मंत्री लछु गुप्ता ने विधायक खजानदास को बताया कि हम पिछले 2 वर्षों के स्कूल में कार्य कर रहे हैं वहां की सफाई व्यवस्था बच्चों को केसरी वाडा दे रहे हैं। बच्चों को सर्दियों में जूते चप्पल स्वेटर जुराबे की व्यवस्था कराई जाती है। विधायक ने मधु जैन को आश्वासन दिया कि तत्काल संबंधित अधिकारियों को बुलाकर स्कूल में भेजकर समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर मानवाधिकार एवम सामाजिक न्याय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन, भारतीय जनता युवा मोर्चा के राजकुमार तिवारी, रेखा निगम, लछु गुप्ता, राहुल चौहान आदि उपस्थित रहे।