बड़ी संख्या में भारतीय राइडर आगे आएं : होण्डा

मंच उभरते राइडरों को भारतीय और अन्तर्राष्ट्रीय रेसिंग में हिस्सा लेने का अवसर प्रदान करेगा।
टैलेंट हंट के ज़रिए 10 भारतीय शहरों से 20 प्रतिभाशाली राइडरों को चुना जाएगा।
चुने गए प्रतियोगियों को होण्डा टैन 10 रेसिंग एकेडमी में प्रशिक्षण देगा।

देहरादून,। राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए भारतीय राइडरों को तैयार करने के प्रयास में होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने आज ‘आईडेमिट्सु होण्डा इण्डिया टैलेन्ट हंट’ की शुरूआत की। इसके माध्यम से युवा प्रतिभाशाली राइडरों को पहचान कर उन्हें सही संरक्षण एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा ताकि उन्हें राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए तैयार किया जा सके।आईडेमिट्सु होण्डा इण्डिया टैलेन्ट हंट की शुरूआत बैंगलुरू से हुई और इसका आयोजन अन्य शहरों- चेन्नई, हैदराबाद, भुवनेश्वर, आइज़ोल (मिज़ोरम), दिल्ली एनसीआर, भोपाल, वड़ोदरा, पुणे और कोयम्बटूर में किया जाएगा। जूरी के सदस्यों में शामिल हैं श्री प्रभु नागराज, वाईस प्रेज़ीडेन्ट- ब्राण्ड एण्ड कम्युनिकेशन, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया, श्री कोजी ताकाहाशी, डिप्टी डायरेक्टर- ब्राण्ड एण्ड कम्युनिकेशन, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया, श्री युसुके तेशिमा, डायरेक्टर- टी प्रो इनोवेशन्स जापान (एक्स- मोटो जीपी राइडर) और श्री रामजी गोविंदराजन, डायरेक्टर, टैन 10 रेसिंग। 10 शहरों से 20 प्रतिभाशाली राइडरों को चुना जाएगा, जिन्हें होण्डा टैन 10 रेसिंग एकेडमी में पेशेवर प्रशिक्षण पाकर रेसिंग की दुनिया में नाम कमाने का मौका मिलेगा। इन राइडरों को आईडेमिट्सु होण्डा टैलेन्ट कप 2018 के अगले राउण्ड्स में सीबीआर 150 आर नोविस कैटेगरी में एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करने का अवसर भी मिलेगा। इस मौके पर श्री प्रभु नागराज, वाईस प्रेज़ीडेन्ट- ब्राण्ड एण्ड कम्युनिकेशन, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने कहा, ‘‘आईडेमिट्सु होण्डा इण्डिया टैलेन्ट कप मोटरस्पोर्ट्स को बढ़ावा देने की दिशा में हमारा एक नया प्रयास है, जो इस क्षेत्र में प्रतिभाशाली युवाओं को आगे आने का मौका देगा। वे युवा जो वर्ल्ड ग्राण्ड प्रिक्स रेसिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं, यह मंच उन युवाओं को शुरूआत से ही सही मार्गदर्शन प्रदान करेगा। हमारे दो भारतीय राइडर- राजीव सेथू और अनीश शेट्टी एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप (एआरआरसी) में पूरी दुनिया के लिए आकर्षण केन्द्र बने हुए हैं और हम चाहते हैं कि बड़ी संख्या में भारतीय राइडर आगे आएं और पूरी तैयारी के साथ विश्वस्तरीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व करें। बैंगलुरू के इस राउण्ड में, युवाओं का उत्साह को देखकर हमें बहुत खुशी का अनुभव हो रहा है। होण्डा टैलेंट हंट में चुने गए सर्वश्रेष्ठ 20 राइडरों को हर ज़रूरी सहयोग और मार्गदर्शन प्रदान करेगी।’’ 13 से 18 आयु वर्ग के उम्मीदवार टैलेंट हंट के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। सख्त प्रक्रिया के बाद हर लोकेशन से कुछ फाइनल राइडरों को चुना जाएगा। हर प्रतियोगी का मूल्यांकन नीचे दिए गए मानकों के आधार पर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *