तमन्ना ने सीखी दक्षिण की भाषा
तमन्ना भाटिया ने दक्षिण भारत की फिल्मों में धाक जमाने के लिए तमिल और तेलुगु भी सीख ली। इससे पूर्व बाहुबली फिल्म के लिए तलवारबाजी और घुड़सवारी सीखी थी। तमन्ना ने बताया कि उन्होंने ज्यादा फिल्में करने की खातिर तमिल और तेलुगू भाषाएं भी सीख लीं। एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली और बाहुबली 2 में काम करने वाली ऐक्ट्रेस तमन्ना ने उस वक्त अपने रोल की डिमांड के मुताबिक तलवारबाजी और घुड़सवारी सीखी थी। तमन्ना ने बताया, मैंने तलवार चलानी सीखी, क्योंकि अवंतिका का किरदार एक योद्धा का था। मेरा परिचय फिल्म में एक ऐक्शन सीक्वेंस से होता है। इसके लिए तलवारबाजी आनी जरूरी थी। फाइटमास्टर पीटर हेन के गाइडेंस में मैंने ट्रेनिंग ली, तब मुझे समझ आया कि इसके लिए बाजुओं की ताकत चाहिए, लेकिन फुटवर्क सबसे ज्यादा महत्व रखता है। तब यह भी पता चला कि कोई भी अच्छा डांसर जल्दी अच्छा फाइटर बन सकता है। इसके साथ ही वहां की भाषा सीखनी भी जरूरी है।
तमन्ना कहती हैं, मैंने मेटल की तलवार से ट्रेनिंग ली थी, वह तलवार मेरी हाइट और वजन को ध्यान में रखकर चुनी गई थी। उस समय यह जरूरी था कि सीखते हुए हम खुद को चोट न पहुंचा लें। प्रभास जैसे ऐक्शन स्टार के साथ काम करना कैसा रहा, इस पर तमन्ना जवाब देती हैं कि प्रभास पहले ही बहुत ट्रेनिंग ले चुके थे। वह खुद ऐक्शन स्टार थे। मैंने उनसे बहुत सीखा, उनकी हर सीख बहुत काम आई। हम जहां शूटिंग कर रहे थे, वहां प्लेन ग्राउंड में शूटिंग करना मुश्किल था। अपनी नई तेलुगू फिल्म से नरसिंहा रेड्डी के लिए मैंने भरतनाट्यम सीखा है। इस फिल्म में चिरंजीवी और अमिताभ बच्चन भी काम कर रहे हैं।