पृथ्वी दिवस पर लें प्राकृतिक संसाधनों को बचाने का संकल्पः वृक्षमित्र डॉ. सोनी

देहरादून, । पृथ्वी दिवस पर रायपुर बोगनविला से पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी के सौजन्य से ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसमें अपने प्राकृतिक संसाधनों को बचाने का संकल्प लिया गया और वेबिनार में योगेम्बर पोली व उनके बेटे आरुनव पोली ने पर्यावरण संरक्षण जन गीतों से पर्यावरण बचाने की अपील करते हुए जागरूक व प्रेरित किया। वक्ताओं ने कहा जिस तरीके से जलवायु में परिवर्तन आ रहा है उससे आनेवाला समय कष्टदायी होगा समय रहते हमें अपने पृथ्वी व उसमे उपजे प्राकृतिक संसाधनों को बचाना होगा ताकि पर्यावरणीय संतुलन बन सके।   वेबिनार को संबोधित करते हुए पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा आजका मानव स्वार्थी हो गया हैं अपने आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए प्राकृतिक संसाधनों का अंधाधुंद विनाश कर रहा है जिसका सीधा प्रभाव हमारे वातावरण पर पड़ रहा है और जलवायु में परिवर्तन आ रहा हैं। डॉ सोनी ने कहा पृथ्वी इतनी ताकत रखती हैं वह मनुष्य की जरूरतों को तो पूरा कर सकती हैं लेकिन मनुष्य के लालच को कभी पूरा नही कर पायेगी। हमें अपने आवश्यकताओं को सीमित करने होंगे तभी हमारी पृथ्वी सुरक्षित रहेगी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अविनाश सिंह जिला युवा कल्याण अधिकारी टिहरी, अरुण उनियाल सपर्श गंगा टिहरी, लक्ष्मण राणा देहरादून, पवन कुमार अल्मोड़ा, डीपी कोठारी रुद्रप्रयाग, भुवन भट्ट खटीमा, डॉ गजेंद्र, डॉ गीता, राजेंद्र रावत, कुलदीप चैधरी हरिद्वार, डॉ मनोज कुमार, योगेम्बर पोली पौड़ी, आचार्य मनु, डॉ राजबीर, रोशन, विनोद, शिवशंकर, नवदीप, गिरीश, मुकेश, पूजा, साक्षी, आशा, किरन सोनी, कमला, मोनिका, सुभाष नौटियाल कोटद्वार आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *