सूरत सिंह रौतेला वकीलों के सिरमौर बने

देहरादून। बार एसोसिएशन ऋषिकेश के चुनाव में अध्यक्ष पद पर सूरत सिंह रौतेला ने कब्जा जमाया है। उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी मुकेश कुमार शर्मा को 15 वोटों से हराया। शैलेंद्र सेमवाल उपाध्यक्ष और सुनील नवानी सहसचिव पद पर निर्वाचित हुए। समर्थकों ने ढोल नगाड़ों के साथ विजय जुलूस निकाला। गुलाल अबीर उड़ाकर निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।बुधवार को कोर्ट परिसर स्थित बार भवन में बार एसोसिएशन ऋषिकेश के वार्षिक चुनाव के तहत मतदान सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक हुआ। मुख्य चुनाव अधिकारी चौधरी ओंकार सिंह ने बताया कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, महासचिव आदि पदों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए 297 मतदाताओं में से 263 ने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक वोटो की गिनती हुई। देर शाम सहायक चुनाव अधिकारी मोहन पैन्यूली ने अधिकारिक रूप से चुनाव परिणाम की घोषणा की। सूरत सिंह रौतेला ने 136 मत प्राप्त कर अध्यक्ष पद की कुर्सी पर कब्जा जमाया। संयुक्त सचिव लाल सिंह मटेला, उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेमवाल, महासचिव सुनील नवानी, ऑडिटर अजय कुमार कश्यप और कोषाध्यक्ष पद पर सर्वाधिक 153 मत लेकर विक्रम सिंह गुसाईं निर्वाचित रहे।चुनाव परिणाम घोषित होते ही निर्वाचित दावेदारों के समर्थक खुशी से झूम उठे। तहसील परिसर में गुलाल अबीर उड़ाकर और आतिशबाजी कर विजय जुलूस निकाला।पदनाम वोट परिणामअध्यक्ष सूरत सिंह रौतेला 136 जीते मुकेश कुमार शर्मा 121राज कौशिक 05संयुक्त सचिवलाल सिंह मटेला 78 जीतेशुभम राठी 75सोन त्यागी 67अमित अग्रवाल 38उपाध्यक्षशैलेंद्र सेमवाल 87 जीते लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल 84गोविंद सिंह रावत 46प्यारेलाल नौटियाल 43महासचिव सुनील नवानी 95 जीतेअजय कुमार ठाकुर 80अतुल कुमार यादव 80ऑडिटरअजय कुमार कश्यप 147 जीते हरीश कुमार राणा 112कोषाध्यक्षविक्रम सिंह गुसाईं 153 जीतेअजय सिंह वर्मा 100पुस्तकालयध्यक्ष विनोद मिश्रा निर्विरोध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *