धामी को विधायक दल का नेता चुने जाने पर समर्थकों ने मनाया जश्न

देहरादून, । भाजपा विधायक मंडल दल की बैठक में उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी के नाम की घोषणा होते ही समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। विधायक दल की बैठक शुरू होने से पहले भी धामी समर्थक उनके पक्ष में नारे लगा रहे थे। जैसे ही बैठक खत्म हुई और पुष्कर सिंह धामी के नाम की घोषणा हुई समर्थकों ने आतिशबाजी शुरू कर दी। प्रदेशभर में धामी समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। प्रदेश पर्यवेक्षक और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री बनाया गया। बीजेपी विधायक दल की बैठक में धामी के नाम की ही सबसे ज्यादा चर्चा रही, जिसके बाद उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया। बैठक में चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी समेत प्रदेश के सभी राज्यसभा व लोकसभा सांसद और नवनिर्वाचित विधायक मौजूद रहे। इसी के साथ उत्तराखंड को 12 वें मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी का चेहरा मिल गया है। चुनाव हारने के बावजूद पार्टी आलाकमान ने पुष्कर सिंह धामी पर एक बार फिर भरोसा दिखाया है। उन्हें कमान सौंपे जाने का फैसला लिया है। धामी के हाथ विधानसभा चुनाव में निराशा लगी थी। खटीमा विधानसभा सीट से धामी को करारी हार का सामना करना पड़ा। उन्हें कांग्रेस के भुवन कापड़ी ने छह हजार से ज्यादा वोटों से हराया। उत्तराखंड में भाजपा की बहुमत के साथ जीत हुई। प्रदेश के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि कोई पार्टी लगातार दूसरी बार सरकार बनाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *