मुख्यमंत्री राहत कोष में डिजिटल पेमेंट के माध्यम से ऑनलाइन जमा कर सकते सहयोग राशि

देहरादून ।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में शनिवार को कोविड-19 (कोरोना राहत कार्यों) के लिए दानदाताओं द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में धनराशि डिजिटल पेमेंट के माध्यम से ऑनलाइन जमा करने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष की वेबसाइट सीएमआरएफ डॉट जीओवी डॉट इन का लोकार्पण किया। अब सभी दानदाता घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से कोविड-19 राहत कार्यों के लिए अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं। एनईएफटी या आईएमपीएस के द्वारा एवं अन्य माध्यमों के द्वारा दानराशि जमा करने की जानकारी भी सीएमआरएफ डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट में उपलब्ध है। मुख्यमंत्री राहत कोष में यूपीआई द्वारा या वेबसाइट सीएमआरएफ डॉट जीओवी डॉट इन में क्यूआर कोड को स्कैन करके पेटीएम, भीम एप, गूगल पे, फोन पे इत्यादि डिजिटल माध्यमों से भी पेमेंट कर सकते हैं। एप के पीएवाईटीएम एप सर्च बॉक्स में उत्तराखंड मुख्यमंत्री राहत कोष लिखकर डायरेक्ट पीएवाईटीएम के माध्यम से भी दानराशि जमा की जा सकती है। मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की जाने वाली दानराशि 80 जी के अन्तर्गत इनकमटैक्स में छूट के लिए पात्र हैं, दानदाता इस बेबसाइट में 80जी रसीद के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं मुख्यमंत्री राहत कोष से संबंधित अधिकारियों से भी संपर्क कर सकते हैं। यह वेबसाइट सीएम ऑफिस द्वारा द्वारा एनआईसी के माध्यम से बहुत कम समय में तैयार की गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनता से अपील की है कि कोरोना राहत कार्यों में सहयोग देने के लिए एवं सभी डिजिटल पेमेंट माध्यमों का उपयोग कर अधिक से अधिक दान देकर सहयोग करें। वेबसाइट उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री के आई०टी० सलाहकार रवींद्र दत्त, सचिव मुख्यमंत्री राधिका झा, एनआइसी उत्तराखंड के उपमहानिदेशक के नारायण, एनआईसी के प्रोजेक्टर कॉर्डिनेटर अरुण शर्मा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *