एसएसपी के कड़े निर्देश 23 पेटी अंग्रेजी व देशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

अल्मोड़ा। प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा लाॅक डाउन के दौरान बाजार बन्दी का फायदा उठाकर अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वालों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही के निर्देश पर *अल्मोड़ा पुलिस ने 23 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद करने मेें सफलता प्राप्त की है।एसओजी की सूचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा श्री अरूण कुमार वर्मा द्वारा उ0नि0 सन्तोष देवरानी चौकी प्रभारी एनटीडी, का0 दीपक खनका, का0 दिनेश नगरकोटी (एसओजी), हो0गा0 दिवान साॅगा द्वारा *पपरसैली तिराहे* के पास *वाहन संख्या- यूके-01बी-9525 को चैक किये जाने पर सुन्दर सिंह मेहरा* पुत्र दलीप सिंह ग्राम गद्योली अल्मोड़ा के *कब्जे से 18 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब* बरामद की गयी।  उक्त सम्बन्ध में एसओजी प्रभारी श्री नीरज भाकुनी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध शराब की ब्रिकी करने वालों पर नजर रखी जा रही थी सूचना प्राप्त होने पर उक्त वाहन चैक किये जाने पर *वाहन में 10 पेटी कडवाॅल, 08 पेटी राॅयल स्टेग व्हिस्की कुल- 18 पेटी (कीमत-एक लाख अड़तालीस हजार आठ सौ रूपये)* बरामद की गयी तथा *सुन्दर सिंह मेहरा को गिरफ्तार कर* कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0सं-28/ 2020 धारा- 60/72 आबकारी अधि0/188 भा0द0वि0/2/3 महामारी अधि0/51(ख) आपदा प्रबन्धन अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*थाना लमगड़ा-* इसी क्रम में उ0नि0 श्याम सिंह बोरा चौकी प्रभारी मोरनौला मय पुलिस टीम दौराने गश्त ड्यूटी शहरफाटक चौड़ा अनुली को जाने वाले कच्चे रास्ते पर बने *खण्डहर से अभियुक्त वीरेन्द्र सिंह फत्र्याल पुत्र डिगर सिंह निवासी- ग्राम डोल शहरफाटक अल्मोड़ा द्वारा छुपाई गयी  59 बोतल देशी मसालेदार शराब ( कीमत- 20060 रूपये)* बरामद की गयी है। थानाध्यक्ष लमगड़ा श्री जगदीश ढकरियाल ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लगातार वाहनों एवं संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है, जिस क्रम में दिनाॅक- 19.04.2020 को एक *खण्डहर में छुपा कर रखी गयी 59 बोतल शराब बरामद कर वीरेन्द्र सिंह उपरोक्त को गिरफ्तार* करते हुए थाना लमगड़ा में मु0अ0सं0-10/2020 धारा- 60 आबकारी अधि0/188 भा0द0वि0/51(ख) आपदा प्रबन्धन अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *