फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले अमेरिकी शेयरों में मजबूती
न्यूयॉर्क: अमेरिकी शेयरों में सोमवार को मजबूती रही. डॉव जोंस और एसएंडपी 500 सूचकांक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए. फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक मंगलवार को शुरू होने वाली है. एक समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज में 56.87 अंकों यानी 0.23 फीसदी की मजबूती के साथ 24,386.03 पर बंद हुआ.
एसएंडपी 500 सूचकांक 8.49 अंकों यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 2,655.99 पर बंद हुआ.नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 35.00 अंकों यानी 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 6,875.08 पर बंद हुआ. फेडरल रिजर्व की बैठक पर निवेशकों की नजर बनी हुई है.
सीएमई ग्रुप का कहना है कि फेडरल रिजर्व 2017 में तीसरी बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है.