शेयर बाजार में एक दिन में ही निवेशकों के 2.68 लाख करोड़ रुपये डूब गए
नई दिल्ली: देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को आई जबरदस्त गिरावट के कारण निवेशकों को मार्केट कैपिटल के रूप में 2.68 लाख करोड़ रुपये की चपत लग गई. बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 448 अंक गिर गया था, जिससे इसमें लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटल 2,68,853.70 करोड़ रुपये गिरकर 1,33,40,008 करोड़ रुपये पर आ गया. सेंसेक्स में यह नौ महीने में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट रही. सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील नुकसान उठाने वाली सबसे बड़ी कंपनी रही. इसके शेयरों में 4.70 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. इसके बाद एलएंडटी 3.49 प्रतिशत के नुकसान के साथ दूसरे स्थान पर रही. रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक ने भी शेयर बाजार पर दबाव डाला.
बीएसई के समूहों में मेटल, कैपिटल गुड्स, और पावर शेयरों में 4.29 प्रतिशत की कमजोरी आई. बीएसई में 2139 कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा, जबकि 484 कंपनियों के शेयर ऊपर चढ़कर बंद हुए. 138 कंपनियों के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी भारी दबाव में रहा और यह 10,000 अंक से नीचे आ गया. निफ्टी ने एक समय 9,952.80 अंक का निचला स्तर भी छुआ. आखिर में यह 157.50 अंक या 1.56 प्रतिशत के नुकसान से 9,964.40 अंक पर बंद हुआ.