ई-फाइलिंग पोर्टल पर अपनी जानकारी स्वयं अपडेट करें करदाता : आयकर विभाग

ऑनलाइन आयकर रिटर्न दाखिल करने या आयकर संबंधी अन्य काम करने वाले करदाताओं से आयकर विभाग ने उनकी निजी और महत्वपूर्ण जानकारियों को स्वयं अद्यतन (अपडेट) करने के लिए कहा है ताकि दोनों पक्षों के बीच ‘बेहतर संवाद’ सुनिश्चित हो सके. वे यह काम आधिकारिक ई-फाइलिंग पोर्टल पर कर सकते हैं. आयकर विभाग ने आज एक परामर्श जारी कर करदाताओं से कहा कि वे अपनी ईमेल, मोबाइल फोन नंबर, पता और बैंक खाता जैसी जानकारियों का नवीनीकरण करें.

इन जानकारियों को अपडेट कर दिया जाएगा. इसके लिए करदाता के मोबाइल नंबर और फोन पर एकबारगी इस्तेमाल होने वाला पासवर्ड भेजा जाएगा जिससे इन जानकारियों का सत्यापन हो जाएगा.

परामर्श पत्र में कहा गया है कि पंजीकरण की नयी प्रक्रिया करदाता और विभाग के बीच प्रभावी संवाद को सुनिश्चित करने के लिए है.

मौजूदा ई-फाइलिंग उपयोगकर्ता अपनी जानकारियों का नवीनीकरण ई-फाइलिंग खाता में लॉगइन करके करने की जरुरत होगी. जिन लोगों ने पंजीकरण करा लिया है लेकिन कामकाज चालू नहीं किया है उन्हें दोबारा पंजीकरण करना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *