शेयर बाजार: बजट सत्र से पहले सेंसेक्स 36,284 और निफ्टी 11,123 की नई ऊंचाई पर
मुंबई: भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को बजट सत्र शुरू होने से पहले नए रिकॉर्ड स्तर पर शुरुआत की. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.57 बजे 263.00 अंकों की उछाल के साथ 36,313.44 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 64.85 अंकों की मजबूती के साथ 11,134.50 पर कारोबार करते देखे गए.
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 55.92 अंकों की बढ़त के साथ 36106.36 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.7 अंकों की मजबूती के साथ 11,079.35 पर खुला.
इससे पहले 25 जनवरी को भारतीय शेयर बाजारों में छह दिन से जारी तेजी के सिलसिले पर ब्रेक लगा था. शेयरों में बढ़ रहे मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से सेंसेक्स और निफ्टी अपने रिकॉर्ड स्तर से फिसल गए. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 25 जनवरी को 111 अंक या 0.31 प्रतिशत टूटकर रिकॉर्ड स्तर से फिसलकर 36,050.44 अंक पर आ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 16.35 अंक या 0.15 प्रतिशत के नुकसान से रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गया और 11,069.65 अंक पर बंद हुआ.