एसटीएफ ने किया पांच हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

देहरादून, । एसटीएफ ने दो साल से फरार चल रहे पांच हजार के ईनामी को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को यहां इसकी जानकारी देते हुए एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि एसटीएफ व रूद्रपुर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए रूद्रपुर के पांच हजार के ईनामी विजयवीर सिंह पुत्र खचेडू सिंह निवासी रजबपुर अमरोहा को इन्द्रा चौक, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि विजयवीर सिंह दो साल से फरार चल रहा था उसके गजरौला में किराये के मकान में छुपकर रहने की सूचना मिली थी, जिस पर एसटीएफ ने कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया। अजय सिंह ने बताया कि विजयवीर सिंह पेशे से सरकारी जूनियर हाईस्कूल अफजलपुर लूट रजबपुर अमरोहा में सहायक अध्यापक है और उसके द्वारा अपने लाभ के लिए वर्ष 2019 में उत्तराखण्ड अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा आयोजित सहायक अध्यापक एलटी व कनिष्क सहायक डाटा एण्ट्री आपरेटर की लिखित प्रतियोगी परीक्षा में सुनियोजित षड़यन्त्र के तहत जनपद ऊधमसिंह नगर के 22 अभ्यार्थियों को छदम अभ्यार्थियों के माध्यम से परीक्षा दिलवायी गयी, गड़बड़ी सामने आने पर आयोग द्वारा इस सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया गया। जिसके बाद से विजयवीर तभी से फरार चल रहा था जिसके बाद उसपर पांच हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था जिसको गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *