भारत और उत्तरी पाकिस्तान में चक्रवात की स्थिति
नई दिल्ली । मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण भारत और उत्तरी पाकिस्तान में चक्रवात की स्थिति बनी हुई है, जिसके चलते अगले तीन दिन आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण तमिलनाडु समेत आसपास के इलाकों के ऊपर चक्रवात की स्थिति बनी हुई है। इसके चलते कर्नाटक के उत्तरी और अंदरूनी इलाकों में बारिश होगी। इसके प्रभाव के अंतर्गत दक्षिण भारतीय प्रायद्वीपीय क्षेत्र के ज्यादातर हिस्सों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना है।मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ से समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर चक्रवातीय प्रसार फैला है। इसके प्रभाव से जम्मू-कश्मीर में मंगलवार और बुधवार को बड़े पैमाने पर बारिश होने की संभावना बन रही है। हालांकि अगले 23 दिनों तक देश के अधिकांश हिस्सों में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नजर नहीं आता।