प्रदेश सरकार कोरोना के वार के आगे लाचार
देहरादून । विधानसभा सत्र की तैयारी कर रही प्रदेश सरकार को कोरोना के वार के आगे लाचार होना पड़ रहा है। सत्र के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस बार भी सदन के भीतर फ्लोर मैनेजमेंट का दारोमदार कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक पर डाला है। लेकिन तैयारियों में जुटे कौशिक कोरोना की जद में आ गए हैं। उन्हें ऋषिकेश एम्स में इलाज के लिए भर्ती होना पड़ा है। वे अस्पताल और उसके बाद कितने दिन क्वारंटीन होंगे, इसका अभी सही अंदाजा नहीं है। लेकिन सदन में विपक्ष के हमलों का जवाब देने से लेकर मंत्रियों के बचाव के तरीके तलाशने के लिए कौशिक को होमवर्क का जितना समय चाहिए, उतना अब शायद ही मिल पाएगा। सीएम ने उन्हें अपने विभागों से संबंधित प्रश्नों के उत्तर देने की जिम्मेदारी दी है। साथ ही उन्हें सदन के भीतर विधायी एवं संसदीय कार्यों को भी देखना हैं।कौशिक को दिल्ली से आरटीपीसीआर रिपोर्ट का इंतजार है। इस रिपोर्ट के सोमवार तक आने की उम्मीद थी। इस संबंध में पूछे जाने पर कौशिक ने कहा कि रिपोर्ट आज देर शाम तक आ जाएगी।