8 अक्टूबर को देहरादून में होगा अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ का राज्य सम्मेलन

हरिद्वार, । अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ का राज्य स्तरीय सम्मेलन 8 अक्टूबर को देहरादून में आयोजित किया जाएगा। प्रैस क्लब में आयोजित प्रैसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी विशाल बिरला ने बताया कि 8 अक्टूबर को आयोजित किए जा रहे सम्मेलन में सफाई कार्य में ठेका प्रथा समाप्त कर सफाई मजदूरों को स्थाई नियुक्ति देने, सीवर सफाई कार्य के दौरान कर्मचारियों की सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए जाने, हाथ से मैला साफ करने के कार्य में लगे कर्मचारियों का पुर्नवास, उनकी बच्चों की शिक्षा व उचित रोजगार दिए जाने सहित सफाई मजदूरों के हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर प्रस्ताव पास किए जाएंगे। पत्रकारवार्ता के दौरान प्रदेश प्रभारी विशाल बिरला व प्रदेश अध्यक्ष सुनील राजौर ने संगठन की विभिन्न शाखाओं में पदाधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा भी की। प्रदेश अध्यक्ष सुनील राजौर ने कहा कि अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ सफाई कर्मचारियों के हितों की रक्षा करने में पूरी सक्रियता से योगदान कर रहा है। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकारों से मांग करते हुए कहा कि कोरोना काल में योद्धा की भूमिका निभाने वाले सफाई कर्मचारियों को न्याय दिया जाए। ठेका प्रथा के अंतर्गत सफाई कर्मचारी बेहद मामूली वेतन पर काम कर रहे हैं। ठेका प्रथा को समाप्त करने के साथ सफाई कर्मचारियों के पदों को मृत कैडर से बाहर कर संविदा व आउटसोर्स पर काम कर रहे कर्मचारियों को नियमित किया जाए। जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार आ सके। लीगल एडवाइजर एडवोकेट सचिन बेदी ने कहा कि सफाई अति महत्वपूर्ण कार्य है। जिसमें सफाई कर्मचारियों की अहम भूमिका है। इसलिए आबादी के अनुरूप विभिन्न निकायों व विभागों में पदों का सृजन कर सफाई कर्मचारियों की स्थाई नियुक्ति की जाए। इससे सफाई पेशे से जुड़े लोगों को रोजगार मिलेगा और सफाई व्यवस्था में भी सुधार होगा। पत्रकारवार्ता में पार्षद प्रिंस लोहट, राधेश्याम छाछर, लक्ष्मीचंद, एसपी सिंह, आशीष राजौर, मोतीराम, राजेश खन्ना सहित कई पदाधिकारी व सदस्य शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *