एसएसपी ने दो कोरोना वाॅरियर्स को किया सम्मानित
अल्मोड़ा । प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा ऐसे पुलिस कार्मिक एवं आम नागरिक जो लाॅक डाउन के दौरान कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव एवं ड्यूटी लगन मेहनत से करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन के साथ-साथ कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं, उन्हें प्रतिदिन कोरोना वाॅरियर्स आॅफ द डे से सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में उ0नि0 सन्तोष देवरानी चौकी प्रभारी एनटीडी द्वारा सेन्टर स्कूल के पास निर्माणाधीन साइंस पार्क में फॅसें 18 मजदूरों के लिए खाने की व्यवस्था कराई गयी। तत्वमसी चैरेटिबल ट्रस्ट के सहयोग से लगभग 60 परिवारों को राशन उपलब्ध कराने एवं आम नागरिकों को संक्रमण से बचने हेतु लगातार जागरूक किये जाने में अहम भूमिका निभाई है। गिरधर सिंह बिष्ट पुत्र त्रिलोक सिंह बिष्ट ग्राम प्रधान भटोली पो0 मासी इनके द्वारा अपनी जिम्मेदारी के अतिरिक्त अल्मोड़ा पुलिस द्वारा चलाई जा रही पहल उम्मीद मेे पुलिस कार्यालय से सामंजस्य स्थापित कर जरूरतमन्दों की दवाइयाॅ उनके घर पहॅुचाने एवं पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर बाहर से आने वाले प्रवासियों के लिए भोजन, फल आदि के वितरण किये जाने में सहयोग प्रदान किया गया गया। *दोनों योद्वाओं को आज दिनाॅक- 14.06.2020 के कोरोना वाॅरियर्स आॅफ द डे से सम्मानित किया जाता है।