सुरक्षा को लेकर खिलाड़ि‍यों की आपत्ति दरकिनार, टीम लाहौर भेजने को तैयार हुआ श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड

कोलंबो: खिलाड़ि‍यों की आपत्ति को दरकिनार करते हुए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को लाहौर भेजने की इजाजत दे दी है. यहां पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीसरा और अंतिम टी-20 मैच खेला जाएगा. बोर्ड ने कोलंबो में अपनी कार्यकारी समिति से इस मुद्दे पर चर्चा के बाद यह फैसला सुनाया. गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाड़ियों ने बोर्ड को लिखित में तीसरे टी-20 मैच के लिए लाहौर दौरे को लेकर आपत्ति जाहिर की थी. इसके साथ ही उन्‍होंने इस मैच के आयोजन स्थल में बदलाव का आग्रह भी किया था. हालांकि, इस आग्रह के दो दिन बाद ही बोर्ड ने टीम को लाहौर भेजने का फैसला किया है. गौरतलब है कि श्रीलंकाई टीम पर मार्च 2009 मे आतंकी हमला हुआ था जिसमें छह पाकिस्तानी पुलिसकर्मी मारे गये थे. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय टीमों ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान दौरा करने से इनकार कर दिया था.

इस टी-20 मैच के लिए श्रीलंका की 22 सदस्यीय टीम की घोषणा मंगलवार को की जाएगी. दोनों टीमों के बीच यह टी-20 मैच 29 अक्टूबर को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा. श्रीलंका बोर्ड ने अपनी एक रिलीज में कहा, “बोर्ड ने पिछले दो माह में श्रीलंका सरकार, पाकिस्तान सरकार, पीसीबी और स्वतंत्र सुरक्षा विशेषज्ञों की सहायता से संपूर्ण मूल्यांकन किया. वर्ल्‍ड इलेवन टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच पाकिस्तान में आयोजित हुए इंडिपेंडेंस कप टूर्नामेंट में सुरक्षा व्यवस्था को देखकर हम संतुष्ट हैं. इसे देखते हुए बोर्ड ने तीसरे टी-20 मैच को लाहौर में ही खेलने का फैसला लिया है.”

इससे पहले पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नजम सेठी ने कहा था कि श्रीलंका की टीम, पाकिस्‍तान के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए लाहौर का दौरा करेगी. सेठी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा था कि मैच तय कार्यक्रम के अनुसार होगा.

News Source: khabar.ndtv.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *