स्पीकर अग्रवाल ने श्रीशैलम में मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए

देहरादून,। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सोमवार को आंध्र प्रदेश के अपने एक दिवसीय प्रवासीय दौरे के दौरान श्रीशैलम में श्री मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए। पूजा अर्चना के दौरान श्री अग्रवाल ने भगवान शिव से प्रदेश की प्रगति, ख़ुशहाली और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।  दक्षिण भारत में कैलाश के नाम से मशहूर आंध्र प्रदेश का श्रीमल्लिकार्जुन मंदिर भारत के बारह ज्योतिर्लिगों में से एक है।यह ज्योतिर्लिग कृष्णा नदी के तट पर श्रीशैलम नाम के पर्वत पर स्थित है।12 ज्योतिर्लिंगों में से मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग को दुसरा ज्योतिर्लिंग माना जाता है। ज्योर्तिलिंग के दर्शन के दौरान विधान सभा अध्यक्ष ने धर्मपत्नी शशिप्रभा अग्रवाल के साथ भगवान शिव का दुग्धाभिषेक किया  इस अवसर पर विधानसभाध्यक्ष ने कहा है कि  श्रीशैलम में श्री मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का उन्हें सौभाग्य मिला। उन्होंने प्रदेश वासियों की सुख, समृद्धि एवं स्वस्थ जीवन की  महादेव से प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले हर भक्त की सभी सात्विक मनोकामनाएं पूरी होती है। दर्शन करने मात्र से ही व्यक्ति को उसके सभी पापों से मुक्ति एवं पुण्य प्राप्त होता है। मंदिर के पुजारियों ने विधान सभा अध्यक्ष का पूर्ण कुंभम के साथ पारंपरिक स्वागत किया एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आशीर्वाद दिया।इस दौरान विधान सभा अध्यक्ष ने श्री शैल शक्ति पीठ, हेमरेड्डी मल्लाम मंदिर, पाताल गंगा, साक्षी गणपति मंदिर के दर्शन भी किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *