धामी टीम में शामिल किए जा सकते हैं कुछ नए चेहरे
देहरादून, । उत्तराखंड में मुख्यमंत्री तय होने के बाद भाजपा ने सीएम की टीम को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया। पुष्कर सिंह धामी टीम में इस बार कुछ नए चेहरे शामिल होने की चर्चा है। उत्तराखंड में मानक के अनुसार मंत्रिपरिषद में सीएम और 11 मंत्री हो सकते हैं। पूर्व काबीना मंत्री यशपाल आर्य, हरक सिंह रावत के भाजपा छोड़कर कांग्रेस में चले जाने की वजह से दो दावेदार स्वतः कम हो गए हैं। जबकि तीसरे काबीना मंत्री यतीश्वरानंद चुनाव हार गए हैं। इससे सीएम के सामने तीन नए लोगों को मंत्रिपरिषद में एडजस्ट करने का मौका है। सतपाल महाराज, बंशीधर भगत, बिशन सिंह चुफाल, गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडे, डॉ. धन सिंह, रेखा आर्य को रिपीट करने अथवा संगठन में जिम्मेदारी देने पर भी हाईकमान विचार कर रहा है। मौजूदा मंत्रियों में कुछ की छुट्टी हो सकती है। दरअसल, इस वक्त भाजपा में तीन से चार बार लगातार चुनाव जीत चुके विधायकों की संख्या अच्छी खासी हो चुकी है। नई सरकार में इन नेताओं की उम्मीदें भी हिलोंरे मार रही हैं। दूसरी तरफ, युवा नेतृत्व को विकसित करने की नीति की वजह से युवा विधायक भी उम्मीद लगाए हुए हैं। प्रेमचंद अग्रवाल, चंदनराम दास, उमेश शर्मा काऊ, प्रीतम सिंह पंवार, खजान दास, ऋतु खंडूड़ी, सौरभ बहुगुणा, विनोद कंडारी के नाम पर चर्चा चल रही है। यह भी चर्चा है कि पुरानी सरकार की टीम से ज्यादातर मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है।