केदारघाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी
रूद्रप्रयाग, । केदारघाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश होने से सम्पूर्ण केदारघाटी शीतलहर की चपेट में आ गई है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। केदारनाथ, मदमहेश्वर, तुंगनाथ सहित ऊंचाई वाले इलाके जमकर बर्फबारी हुई।गुरुवार को जिले में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। केदारघाटी में मौसम के करवट बदलते ही ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी शुरू हो गई। केदारनाथ धाम में बर्फबारी होने से पुनर्निर्माण कार्य बीते कई समय से बंद है। केदारघाटी के निचले ग्रामीण क्षेत्रों में भी बर्फबारी का असर दिख रहा है। शहरी क्षेत्रों में ठंड से लोग परेशान रहे।