मैक्स ने ‘एंडोस्कोपिक सर्जरी’ के इस्तेमाल पर आयोजित किया शैक्षणिक समारोह

देहरादून, संवाददाता । मैक्स सुपर स्पेशलटी अस्पताल, देहरादून ने ऑब्सटेट्रिक्स एण्ड गाइनेकोलोजिकल सोसाइटी ऑफ देहरादून के सहयोग से ‘गाइनेकोलोजिकल एंडोस्कोपिक सर्जरी’ पर एक शैक्षणिक प्रोग्राम ‘एंडोजाईन’ का आयोजन किया। प्रोग्राम के माध्यम से क्षेत्र के स्वास्थ्यसेवा प्रदाताओं को गाइनेकोलोजी सर्जरी की आधुनिक तकनीकों, मौजूदा प्रथाओं, बाधाओं और भावी रूझानों के बारे में शिक्षित किया गया।देहरादून, संवाददाता । मैक्स सुपर स्पेशलटी अस्पताल, देहरादून ने ऑब्सटेट्रिक्स एण्ड गाइनेकोलोजिकल सोसाइटी ऑफ देहरादून के सहयोग से ‘गाइनेकोलोजिकल एंडोस्कोपिक सर्जरी’ पर एक शैक्षणिक प्रोग्राम ‘एंडोजाईन’ का आयोजन किया। प्रोग्राम के माध्यम से क्षेत्र के स्वास्थ्यसेवा प्रदाताओं को गाइनेकोलोजी सर्जरी की आधुनिक तकनीकों, मौजूदा प्रथाओं, बाधाओं और भावी रूझानों के बारे में शिक्षित किया गया। एंडोस्कोपिक सर्जरी से सम्बन्धित अत्याधुनिक जानकारी, नए अनुसंधान कार्यों के बारे में व्यापक जानकारी देने के लिए इस शैक्षणिक सम्मेलन का आयोजन किया गया था। दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान व्याख्यानों, पैनल चर्चाओं, सर्जिकल कार्यशालाओं और इन्टरैक्टिव सत्रों का आयेजन किया गया। पूरे राज्य से प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञों ने फैकल्टी के साथ मिलकर दर्शकों को महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीजी स्वास्थ्य- डॉ डी.एस रावत ने किया। मुम्बई से एंडोस्कोपिक सर्जन डॉ. प्रशान्त भामरे इस मौके पर अतिथि थे। विशेषज्ञों ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान दिए जैसे ओमेरियन डर्मोइड्स का प्रबन्धन, लैप्रोस्कोपी में उर्जा स्रोत, सुरक्षित लैप्रोस्कोपी, टीएलएच, प्रजनन में हिस्टेरोस्कोपी की भूमिका तथा एंडोमेट्रीओसिस का प्रबन्धन आदि। एंडोस्कोपिक सर्जन डॉ. प्रशान्त भामरे ने एंडोमेट्रिओसिस के सर्जिकल प्रबन्धन पर विचार प्रस्तुत किए जो नए एवं उभरते स्त्री रोग विशेषज्ञों के लिए बेहद फायदेमंद थे। कार्यक्रम का समापन ‘अंडरस्टैण्डिंग फर्टीलिटी एन्हेन्सिंग एंडोस्कोपिक सर्जरी’ विषय पर चर्चा के साथ हुआ, जिसमें एंडोस्कोपिक सर्जरी के फायदों के बारे में जानकारी दी गई और बताया गया कि कैसे यह बांझपन के प्रबन्धन और उपचार में कारगर हो सकती है। इस मौके पर शिरकत करने वाले दिग्गज विशेषज्ञों में शामिल थे डॉ. ए.  के. सिंह, चेयरमैन- मैक्स इन्सटीट्यूट ऑफ न्यूरो साइन्सेज़ देहरादून, मेडिकल अडवाइज़र तथा न्यूरो एवं स्पाइनल सर्जरी के हैड (मैक्स अस्पताल, देहरादून), चेयरमैन- मैक्स न्यूरोसाइन्सेज़ फोरम, मैक्स सुपर स्पेशलटी अस्पताल, देहरादून, डॉ. संदीप तंवर, वीपी- ऑपरेशन्स, मैक्स अस्पताल, देहरादून, डॉ ल्यूना पंत, आयोजक अध्यक्ष, डॉ. प्रज्ञा कालरा, डॉ. रश्मि वार्ष्णेय और डॉ. ज्योत रैना, आयोजक सचिव, मैक्स अस्पताल देहरादून। मैक्स सुपर स्पेशलटी अस्पताल, देहरादून एक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का टर्शरी केयर अस्पताल है तथा क्षेत्र में द्वारा मान्यता प्राप्त पहला अस्पताल है। अस्पताल ने अपनी मानवतावादी गतिविधियों एवं वैज्ञानिक कार्यों के चलते ज़बरदस्त ख्याति अर्जित कर ली है। अस्पताल स्म्।छ द्वारा प्रमाणित हरित अस्पताल है तथा एक ही छत के नीचे सभी अत्याधुनिक सेवाएं जैसे कैथ लैब, जांच, सीटी, एमआरआई, रक्त बैंक एवं नैदानिक सेवाएं उपलब्ध कराता है। उच्च प्रशिक्षित डॉक्टरों, सहयोगी स्टॉफ के साथ अस्पताल अत्याधुनिक निदान, चिकित्सा एवं गहन देखभाल प्रदान करता है। मैक्स अस्पताल की न्यूरोलोजी टीम को उत्तरी भारत की सर्वश्रेष्ठ टीम माना जाता है, जोकि न्यूरोसर्जरी, न्यूरोमेडिसिन, न्यूरो एनेस्थिसिया और मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्रों में व्यापक उपचार उपलब्ध कराती है। मैक्स अस्पताल में पूर्णतया विकसित तंत्रिका विज्ञान संस्थान है जिसका संचालन डॉ. ए. के. सिंह के नेतृत्व में किया जाता है। यह क्षेत्र का एकमात्र अस्पताल है जहां प्रशिक्षित विशेषज्ञ चौबीसों घण्टे उत्कृष्ट सेवाएं उपलब्ध कराते हैं। अस्पताल न केवल देहरादून बल्कि आस-पास के क्षेत्रों के निवासियों की उपचार सम्बन्धी आवश्यकताओं को भी पूरा करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *