केदारनाथ धाम में बर्फबारी
देहरादून । पश्चिमी विक्षोभ के हिमालय रीजन में सक्रिय होने से उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मौसम करवट लेने लगा है। दूसरे दिन भी बदरीनाथ व केदारनाथ धाम में दोपहर बाद बारिश व हल्की बर्फबारी हुई। जिससे पूरे क्षेत्र में ठिठुरन बढ़ गई है। दोनों धामों में पहुंचे श्रद्धालुओं को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। उत्तराखंड में सर्दी बढ़ने के मुख्य कारण पर्वतीय क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी है। लगातार दूसरे दिन भी बदरीनाथ और केदारनाथ की पहाड़ियों में हिमपात हुआ। साथ ही कई पर्वतीय स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों व मैदान अगले 24 घंटों में मौसम बदलने की संभावना है। पहाड़ों में बर्फबारी होने से मैदानों में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है। उन्होंने अगले 24 घंटों में मसूरी में हल्की बारिश की संभावना भी जताई है। जबकि दून में सुबह के समय हल्के बादल छाए रहने की संभावना है। दोपहर बाद मौसम साफ है। उन्होंने कहा कि पहाड़ी इलाकों में चारधाम की चोटियों पर बर्फबारी के आसार हैं। यह भी कहा कि शनिवार तक प्रदेश में मौसम सामान्य होने की उम्मीद है।