चारधाम की ऊंची चोटियों में बर्फबारी के आसार
देहरादून । उत्तराखंड में मौसम बार-बार रंग बदल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हिमालय की ऊंची चोटियों पर हिमपात और बारिश हो रही है। बदरीनाथ में बर्फबारी और केदारनाथ में ओलावृष्टि व बारिश होने से श्रद्धालुओं को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे में राज्य की ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात व बारिश होने की संभावना है।राज्य के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं बादल छाए रह सकते हैं। जिससे मैदानी क्षेत्र के न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की कमी आएगी। देहरादून व हरिद्वार में छिटपुट बादल छाए रहने के आसार हैं। बदरीनाथ धाम में पहले हल्की बारिश हुई और उसके बाद करीब एक घंटे हल्का हिमपात हुआ। इससे ठिठुरन एकाएक बढ़ गई। केदारनाथ में बारिश एवं ओलावृष्टि से अधिकतम तापमान में चार डिग्री की कमी दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार राज्य के पहाड़ी क्षेत्र का मिजाज अभी एक से दो दिन और बदला रहेगा। चारधाम की ऊंची चोटियों में बर्फबारी के आसार हैं।