उत्तराखंड में क्रिसमस पर हो सकती है बर्फबारी
देहरादून। क्रिसमस के मौके पर उत्तराखंड में मौसम बदलने की संभावना है। 25 और 26 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी व निचले इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। अगले चैबीस घंटों के दौरान राज्य में मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा। मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं कोहरा छाया रहेगा। धूप खिलने के कारण सुबह एवं शाम को कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिल रही है, लेकिन सूरज छिपते ही मैदान से लेकर पहाड़ों तक कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है। बदरीनाथ, केदारनाथ व हेमकुंड साहिब में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के करीब बना हुआ है। मध्यमेश्वर, तुंगनाथ, कार्तिक स्वामी, पंवालीकांठा जैसे ऊंचाई वाली चोटियों के आसपास के क्षेत्रों में दिन के समय बर्फीली हवाएं चल रही हैं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले चैबीस घंटों में पहाड़ और मैदान में पाला गिरने की संभावना है। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं सुबह के समय कोहरा छा सकता है।