राहुल गांधी के बयान पर स्‍मृति ईरानी ने कहा- आप 42 साल लेट हो गए

राहुल गांधी के पीएम मोदी और राजग सरकार पर आक्रामक तेवर के बाद केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने पलटवार किया है. राहुल गांधी ने शुक्रवार को बेंगलुरू में भीमराव अंबेडकर इंटरनेशल कांफ्रेंस में बोलते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा था. उसके बाद एक के एक कई ट्वीट कर उन्‍होंने पीएम मोदी की तुलना ‘हिटलर’ से भी की थी. उन्‍होंने एक ट्वीट में लिखा,  “हिटलर ने एक बार कहा था कि सच्चाई पर मजबूत पकड़ बनाए रखिए, जिससे कि आप कभी भी उसको तोड़-मरोड़कर पेश करें. आज हमारे आसपास यही हो रहा है.”

इसके साथ ही राहुल ने शुक्रवार को रोहित वेमुला सुसाइड केस, दादरी कांड और नोटबंदी के फैसले पर मोदी सरकार की सख्त आलोचना की. राहुल ने यह भी कहा, “देश के राजा के आसपास मौजूद किसी की भी हिम्मत नहीं है कि उनसे सही बात कह सके.”

इस पर ट्विटर के जरिये तीखी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने कहा, ‘आप इस मुद्दे पर 42 साल लेट हो गए हैं. यह बताने की जरूरत नहीं कि कौन हिटलर से प्रेरित थे. किसने देश में इमरजेंसी लगाई और किसने लोकतंत्र का गला घोंटा.’ दरअसल स्‍मृति ईरानी का इशारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 1975 में आपातकाल की घोषणा की तरफ था.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *