PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लगाए जाएंगे स्मार्ट शौचालय, जानें खूबियां
नई दिल्ली । सफलता की ओर बढ़ रहे स्वच्छ भारत अभियान के तहत दिल्ली अर्बन आर्ट कमीशन (डीयूएसी) द्वारा डिजाइन किए गए पब्लिक स्मार्ट शौचालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में लगेंगे। बनारस नगर निगम ने डीयूएसी से संपर्क कर मदद मांगी है।
बनारस नगर निगम के वरिष्ठ अभियंता कैलाश सिंह डीयूएसी से लगातार संपर्क में हैं। डीयूएसी ने बगैर कोई शुल्क लिए तकनीकी मदद उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है। माना जा रहा है कि जल्द बनारस में स्मार्ट पब्लिक शौचालय देखने को मिलेंगे।
डीयूएसी के सचिव विनोद कुमार के नेतृत्व में तकनीकी अधिकारियों ने कुछ साल पहले स्मार्ट पब्लिक शौचालय बनाने की तकनीक विकसित की। डीयूएसी ने इसका कॉपीराइट भी ले लिया है।
इसके पहले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए दूसरे देशों में निर्मित स्मार्ट पब्लिक शौचालय कुछ स्थानों पर लगाए गए थे, लेकिन यह प्रयोग सफल नहीं रहा।
उसमें से अधिकतर शौचालय टूट चुके हैं, जबकि डीयूएसी द्वारा डिजाइन पब्लिक स्मार्ट शौचालयों को नई दिल्ली नगरपालिका क्षेत्र में चार स्थानों पर लगाया गया था, जो बेहतर तरीके से काम कर रहे हैं।
ये पूरी तरह से स्टील की मजबूत परत से बने हैं। इनके गंदे होने की संभावना भी कम है और टूट-फूट व सामान चोरी होने की आशंका न के बराबर है। इसमें पब्लिक स्मार्ट शौचालय व पब्लिक स्मार्ट कम्युनिटी शौचालय हैं।
कम्युनिटी शौचालय छह सीट वाले हैं। इनके ऊपर स्टील के टैंक इसी साइज के लगे हैं, जिनसे 24 घंटे तक पानी उपयोग किया जा सकता है। ऊपर के एक भाग में सोलर पैनल लगे हैं।
जिन्हें इतनी क्षमता का लगाया गया है कि इनके अंदर रोशनी उपलब्ध कराने के साथ साथ आसपास के इलाके में भी रोशनी दी जा सके।
इनकी सीवर व्यवस्था बायो-डायजेस्टर प्रणाली से जोड़ी गई है, जिससे पानी को शोधित कर सिंचाई के लिए उपयोग में लाया जा सकता है।
खास बात यह है कि इनके ऊपर के भाग में दोनों ओर कुंडे लगाए गए हैं। क्रेन से उठाकर इन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से ले जाया जा सकेगा।