उत्तराखंड सचिवालय में फाइलों की सुस्त चाल से पर्दा उठेगा : मुख्यमंत्री
देहरादून । उत्तराखंड सचिवालय में फाइलों की सुस्त चाल से पर्दा उठेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिव स्तर तक के अधिकारियों की बैठक बुलाया। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने इस संबंध में पत्र जारी कर बैठक में सभी सूचनाओं के साथ उपस्थित होने को कहा था।बैठक में अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सभी सचिव व प्रभारी सचिव उपस्थित रहेंगे। बैठक वीरचंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में होगी। बैठक में सचिवालय की फाइलों के बारे में मुख्यमंत्री सचिवों को दिशा-निर्देश देंगे।बैठक में मुख्यमंत्री फाइलों की रफ्तार को लेकर सरकार की मंशा साफ कर देंगे। अधिकारियों को मुख्यमंत्री का एक ही संदेश रहेगा कि फाइलों को बिना कारण न लटकाया जाए। जिन अनुभागों में अकारण फाइलें लंबित की जा रही हैं, वहां वे सख्त कार्रवाई का संदेश देंगे। उन्होंने इस बारे में मंगलवार को स्पष्ट भी किया कि जनहित से जुड़े मसलों में हीलाहवाली को किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।