छह लोगों को मिली बदरीनाथ धाम जाने की मंजूरी
बदरीनाथ। बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने से पूर्व हरिद्वार के एक संत समेत कुल छह लोगों को धाम जाने की मंजूरी दी गई है। इस मंजूरी को लेकर फिर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। स्थानीय लोगों का विरोध है कि जब उन्हें मंजूरी नहीं मिल रही, तो बाहर वालों को कैसे मंजूरी दी जा रही है। हरिद्वार जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय से नगर मजिस्ट्रेट के हस्ताक्षर से एक पत्र आठ मई को जारी किया गया। इस पत्र में 11 मई को बदरीनाथ जाने के लिए एक संत समेत 6 लोगों को अनुमति दी गयी है। ये सभी लोग बदरीनाथ पहुंच भी गए हैं। यात्रा का मकसद बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने के लिए जाना बताया गया है। एसडीएम जोशीमठ अनिल चन्याल का कहना है कि बदरीनाथ में खाक चौक के पौराणिक हनुमान मंदिर के कपाट भी बदरीनाथ मंदिर की तरह खुलते हैं। उसी मंदिर के संत समेत 6 अन्य लोगों को अनुमति दी गयी है।