संरक्षण प्रकल्प को समर्पित होगी श्रीमद् भागवत कथाः साध्वी अरूणिमा भारती

देहरादून, । संरक्षण प्रकल्प को समर्पित करते हुए दिव्य ज्योति जाग्रति संस्था की तरफ से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह का आयोजन श्री गुरू नानक पब्लिक महिला इंटर कॉलेज ग्राउण्ड निकट बन्नू स्कूल, रेस कोर्स देहरादून में 9 अप्रैल से शुरू किया जा रहा है। भागवत कथा के माध्यम से संसारिक पहलुओं से लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा ताकि लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें अध्यात्म की तरफ लेकर जाया जा सके। उन्होंने बताया कि संस्थान की स्थापना आशुतोष महाराज ने जी की थी।
उन्होंने नशे की लत पकड़ चुके लोगों को इससे निकालने के लिए प्रयास शुरू किया था जिसमें उन्हें सफलता तमली। पूरे देश में संस्थान की 350 शाखाएं हैं जिनमें दस हजार संयासी काम कर रहे हैं। विश्व के 15 देशों में भी संस्थान की मुख्य शाखाएं उपलब्ध हैं। संस्थान के 40 जेलों में कार्यक्रम चल रहे है, साथ ही कुछ अन्य कार्यक्रम भी संस्थान द्वारा संचालित हैं जिनमें अंतरक्रांति, अंतरदृष्टि, बौद्ध, मंथन, स्वास्थ्य, संतुलन आदि शामिल है। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के मीडिया प्रभारी हरीशचन्द्र नौटियाल ने बताया कि संस्था के संस्थापक आशुतोष महाराज जी की शिष्या विदुषी सुश्री अदिति भारती भगवत पिपासुओ को धर्म, अध्यात्मक, विज्ञान भक्ति रस, मधुर संगीत में परिपूर्ण कथामृत का पान करवाएंगी। यह विलक्षण कथा संस्थान द्वारा गौ संरक्षण संवर्धन एवं नस्ल सुधार हेतु चलाए जा रहे सामाजिक प्रकल्प कामधेनु के सहातार्थ है। 9 अप्रैल को पहले दिन भागवत महात्म्य, दूसरे दिन परीक्षित को श्राप व विदुर प्रसंग, तीसरे दिन अजामिल व प्रहलाद प्रसंग, चैथे दिन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, 5 वें दिन श्रीकृष्ण बाल लीलाएं, छठे दिन श्रीकृष्ण मथुरागमन व कंस वध, 7वें दिन रूकमणि विवाह व सुदामा चरित्र, 8वे दिन पूर्णाहुति, यज्ञ व भंडारा आयोजित किया जाएगा।
साध्वी जान्ह्वी भारती ने बताया 8 अप्रैल को बाजे शहनाई के साथ मंगल कलश यात्रा कथा स्थल से होते हुए मुखी हनुमान मंदिर धर्मपुर, सब्जी मंडी, होटल हिम पैलेस से होते हुए पुलिस लाइन के रस्ते वापस समारोह पर स्थल पहुंचेगी। मंगल कलश यात्रा को सुनील उनियाल गामा मेयर देहरादून, विनोद चमोली विधायक धर्मपुर विधानसभा, खजानदास विधायक राजपुर विधानसभा धर्म की झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस मौके पर साध्वी सुभाषा भारती, ममता भारती, मीडिया प्रभारी हरीश नौटियाल, संस्थान के कार्यकर्ता संजय शर्मा, डी.के. शर्मा, सचिन जॉली, डी.एस. रावत, वीरेन्द्र चमोली, अनशुमन जोशी, हरीश रावत, आकाश ठाकुर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *