तांगादौड़ शुरू कराने का लेकर किसानों का प्रदर्शन और सभा
जयपुर । राजस्थान के नागौर जिले में प्रतिवर्ष वीर तेजाजी की जयंती पर होने वाली तांगा दौड़ तमिलनाडू के जल्लीकट्टृ की तरह बडा राजनीतिक एवं सामाजिक मुद्दा बन गया है । एक ओर जहां भाजपा नेता इस मुद्दे को लेकर बचाव में है,वहीं विरोधी दलों के नेता इस मामले को तुल देने में जुटे हैं ।
निर्दलिय विधायक हनुमान बेनीवान की अगुवाई में गुरूवार को नागौर में सभा कर ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शुक्रवार तक सरकार इस मुद्दे को कोई सकारात्मक हल नहीं निकलाती है तो जिला कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा । ग्रामीणों ने इस मुद्दे पर आरपार की लड़ाई लड़ने की चेतावनी देते हुए कहा कि जब जल्लीकट्टू में सरकार अपना फैसला बदल सकती है तो राजस्थान में पारम्परिक तांगा दौड़ फिर से क्यों नहीं शुरू हो सकती है ।
गुरूवार को इस मुद्दे को लेकर नागौर के ग्रामीण क्षेत्रों में भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए गए । उल्लेखनीय है कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है । नागौर के खरनाल मे प्रतिवर्ष वीर तेजाजी की जयंती पर तांगा दौड़ होती रही है। लेकिन वर्ष 2015 में जल्लीकट्टू पर लगी रोक के बाद पशु क्रूरता के नाम पर इस तांगादौड़ पर भी राके लगा दी गई थी ।