शिवराज का लाखों कर्मचारियों को तोहफा
भोपाल । प्रदेश की शिवराज सरकार ने होली से पहले राज्य के लाखों कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. सरकार ने 7वें वेतनमान की एरियर की तीसरी व अंतिम किस्त की 75ः राशि जारी कर दी है. राज्य सरकार की तरफ से कर्मचारियों को कोविड 19 के कारण 1 मई 2020 से एरियर की तीसरी व अंतिम किस्त का भुगतान कर्मचारियों को नहीं किया था।जिसके बाद से ही कर्मचारी इस राशि के भुगतान की मांग कर रहे थे. शिवराज सरकार के इस फैसले से प्रदेश के 4 लाख 37 हजार हजार कर्मचारियों को फायदा मिलेगा. ऐसे में माना जा रहा है कि कर्मचारियों के खाते में एरियर का भुगतान 31 मार्च या फिर अप्रैल महीने में कर दिया जाएगा।सरकार की तरफ से 7वें वेतनमान के एरियर का 25 फीसदी भुगतान अक्टूबर 2020 में कर दिया गया था. हालांकि इस फैसले से सरकार के ऊपर करोड़ों का अतिरिक्त भार जरूर पड़ेगा। आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से अर्थव्यवस्था पर पड़े असर को देखते हुए सरकार ने 7वें वेतनमान के एरियर्स के अंतिम किस्त के भुगतान को स्थगित कर दिया था।