पति पिस्टल दिखाकर बनाता है संबंध, महिला पहुंची पुलिस के पास

इंदौर । क्रिमिनोलॉजी विशेषज्ञ पति पर दहेज प्रताड़ना और इच्छा विरुद्ध शारीरिक संबंध बनाने की शिकायत लेकर एक महिला मंगलवार को डीआईजी के पास पहुंची। उसका आरोप है कि पति बिस्तर के नीचे पिस्टल रखता है। वह जबर्दस्ती संबंध बनाता है। विरोध करने पर गोली मारने की धमकी देता है। उसने दो बच्चियों के साथ उसे घर से निकाल दिया है। दोबारा ससुराल आने पर गोली मारने की धमकी देता है।

स्नेहलतागंज निवासी होम फर्निसिंग कारोबारी की बेटी श्वेता शाह दोपहर को डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र के पास पहुंची और पति कर्णव शाह निवासी सूरत (गुजरात) के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। श्वेता के मुताबिक उसकी फरवरी 2012 में कर्णव से शादी हुई थी। उनकी दो बेटियां हैं।

कर्णव कई महिलाओं से देर रात वॉट्सएप पर बातचीत करता रहता था। विरोध करने पर मोबाइल तोड़कर हाथापाई पर उतर आता था। वर्ष 2015 में बेटी पैदा हुई तो उसने चरित्र पर लांछन लगाया और दहेज की मांग कर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। ऑपरेशन के दौरान शरीर में कमजोरी आ गई थी। सास ताने देने लगी और बर्तन फेंककर साफ करने का दबाव बनाने लगी।

सात लाख रुपए ले लिए

पीड़िता के मुताबिक कर्णव क्रिमिनोलॉजी विशेषज्ञ है। वह आईटी एक्सपर्ट भी है। वह फेक एसएमएस, स्फूप कॉलिंग, डेटा हैकिंग, ईमेल, फेसबुक पासवर्ड हैक कर दिखाता था। वह बिस्तर के नीचे पिस्टल रखता था। कमजोर अवस्था और ऑपरेशन होने के बाद भी वह धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाता था। कर्णव ने कारोबार का बहाना बनाकर उसके जमा किए सात लाख रुपए भी ले लिए।

ससुराल वालों ने और रुपए के लिए दबाव बनाया तो श्वेता के मामा ने चार लाख रुपए खाते में जमा करवा दिए। सभी ने जुलाई 2017 में मारपीट की और घर से बाहर निकाल दिया। कर्णव ने कहा दोबारा आई तो गोली मारकर उसकी हत्या कर देगा। उसने खाते में जमा रुपयों के अलावा तीन सोने के हार, सोने के ईयरिंग, अंगूठी, चेन भी हड़प ली। डीआईजी ने मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

News Source: jagran.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *