शिक्षामित्र महासंघ के अध्यक्ष से अस्पताल में की मुलाकात
देहरादून। आम आदमी पार्टी, जिला देहरादून के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षामित्रों के हित में 15 दिनों से आमरण अनशन कर रहे शिक्षामित्र क्रांतिकारी महासंघ उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष पूरन सिंह राणा से कोरोनेशन अस्पताल में जाकर मुलाकात की और उनसे शीध्र स्वास्थय लाभ की कामना की। मुलाकात के दौरान जिलाध्यक्ष विशाल चौधरी ने पूरन सिंह राणा को आश्वस्त करते हुऐ कहा कि शिक्षामित्रों के लिये किये जा रहे आंदोलन में समस्त आम आदमी पार्टी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ने को प्रतिबद्ध है। श्री चौधरी ने कहा कि कल शिक्षा निदेशालय पर आम आदमी पार्टीं की उपस्थिति व अनशन को समर्थन देने की घोषणा मात्र से राज्य सरकार ने घुटने टेकते हुये 15 दिनों से अनशन कर रहे शिक्षामित्रों का निदेशालय के अधिकारियों के द्वारा अनशन तुडवाकर शिक्षामित्रों की माँगों को शासन के समक्ष रखने का आश्वासन दिया है। यह एकता व दृढता की जीत है। अब ये स्पष्ट हो गया है कि भाजपा-काँग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, जो एक-दूसरे का सत्ता में रहते हुऐ संरक्षण करते है। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष अशोक सेमवाल, जिला सचिव जीतेन्द्र पंत, जिला उपाध्यक्ष विपिन खन्ना, विनोद बजाज, सरिता गिरी, एस.के. राजपूत, विंसी पाँचाल, विनोद पंत, मनजीत चौधरी आदि उपस्थित रहे।