शेयर बाजार में बने रिकार्ड, सेंसेक्स पहली बार 36 हजार और निफ्टी 11 हजार के पार पहुंचा
नई दिल्ली: देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को रिकॉर्ड स्तर पर तेजी देखी गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.53 बजे 242.15 अंकों की तेजी के साथ 36,040.16 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 68.45 अंकों के उछाल के साथ 11,034.65 पर कारोबार करते देखे गए.
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 70.18 अंकों की बढ़त के साथ 35868.19 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 31.2 अंकों की तेजी के साथ 10,997.40 पर खुला.
इससे पहले सोमवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 286.43 अंक चढ़कर 35,798.01 अंक पर पहुंच गया था. वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 10,966.20 अंक के नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ था. उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों तथा सरकार के हालिया उपायों मसलन कुछ क्षेत्रों के लिए माल एवं सेवा कर (जीएसटी) दर में कटौती से शेयर बाजारों में रिकॉर्डतोड़ तेजी का सिलसिला जारी है.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सोमवार को मजबूत रुख से खुलने के बाद 35,827.70 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया था. हालांकि, मुनाफावसूली से यह कुछ नीचे आया. अंत में सेंसेक्स 286.43 अंक या 0.81 प्रतिशत के लाभ से 35,798.01 अंक के नए रिकॉर्डस्तर पर बंद हुआ. इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स ने 35,511.58 का रिकॉर्ड बनाया था. इससे पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 740. 53 अंक चढ़ा है.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10,975.10 अंक के दिन के नए रिकॉर्डस्तर को छूने के बाद अंत में 71.50 अंक या 0.66 प्रतिशत के लाभ से 10,966.20 अंक के नए रिकॉर्ड पर हुआ. इससे पहले शुक्रवार को निफ्टी 10,894.70 अंक की नई ऊंचाई पर बंद हुआ था.
इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुद्ध रूप से 988.25 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 209.86 करोड़ रुपये की लिवाली की.