शरद यादव 2019 लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे
पटना। जेडीयू से अलग लोकतांत्रिक जनता दल के संस्थापक शरद यादव ने घोषणा करते हुए कहा है कि, वह 2019 लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मधेपुरा की जनता को उन पर विश्वास है और यह विश्वास कायम रखने के लिए वह यहां से चुनाव लड़ेंगे।
गत दिनों आयोजित एक प्रेस कॉफ्रेंस में शरद यादव ने जानकारी दी कि वह 2019 का लोकसभा चुनाव मधेपुरा से लड़ेंगे। उन्होंने दावा किया कि वह मधेपुरा लोकसभा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे।
शरद यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो वादा किया था उसे पूरा नहीं करने के अलावा सब कुछ कर रही है। बैंकों में हुए घोटाले को लेकर भी उन्होंने कहा कि मोदी जी इतनी चौकसी करने का दावा करते हैं फिर भी उद्योगपति लाखों करोड़ों की हेराफेरी कर गायब हो जा रहे हैं।
शरद यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के शराबबंदी कानून से दलित, गरीब और आदिवासी जेल में जीवन काट रहे हैं। उन पर अत्याचार हो रहा हैं. राज्य में शिक्षा व्यवस्था ठप पड़ गई है। छात्रों के रिजल्ट में गड़बड़ी करने से वह परेशान हैं। रिजल्ट के कारण छात्र आत्महत्या कर रहे हैं।